कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हो सकती है सेक्स लाइफ में दिक्कतें

डॉ. हर्षित कुकरेजा MBBS, सर्टिफिकेट इन सेक्सोलॉजी (ISSM) Ex-डॉक्टर: दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, दिल्ली

डॉक्टर परामर्श ₹500 Free!

मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

कोलेस्ट्रॉल cholestrol sex life
कोलेस्ट्रॉल cholestrol sex life

Posted in: Sex Tips

परिचय

हम अक्सर लोगों को कोलेस्ट्रॉल की समस्या के बारे में बात करते हुए सुनते हैं। मोटापा, हृदय रोग और हाइपरटेंशन से पीड़ित लोग इसको लेकर बहुत चिंतित रहते हैं। पर क्या आपको पता है कोलेस्ट्रॉल का असर आपके सेक्स लाइफ पर भी पड़ सकता है ? इसकी वजह से इरेक्शन प्रॉब्लम्स और सेक्स ड्राइव में कमी जैसे गुप्त रोग हो सकते हैं। आज के ब्लॉग में हम जानेंगे कोलेस्ट्रॉल क्या है, सेक्स लाइफ पर इसका असर कैसे पड़ता है और इससे बचाव के क्या तरीके हैं।

कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) क्या है ?

कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर में पाया जाने वाला वसा या मोम जैसा एक पदार्थ है जो कोशिका झिल्ली (Cell Membrane), हार्मोन्स और विटामिन डी बनाने में मदद करता है। शरीर को कोलेस्ट्रॉल दो स्रोतों से मिलता है : हम जो खाना खाते हैं और लिवर। हमारा लिवर शरीर के लिए जरूरी सभी कोलेस्ट्रॉल बनाता है। कोलेस्ट्रॉल हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है पर शरीर में इसकी मात्रा बढ़ने से गुप्त रोग सहित कई तरह की बीमारियाँ हो सकती हैं। कोलेस्ट्रॉल मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं : लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन (Low-Density Lipoproteins) यानी LDL और हाई-डेंसिटी लिपोप्रोटीन (High-Density Lipoproteins) यानी HDL। एलडीएल को अक्सर "खराब" और एचडीएल को "अच्छा" कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है।

शरीर में कितना कोलेस्ट्रॉल होना स्वस्थ है ?

  • टोटल कोलेस्ट्रॉल: 200 mg/dL या उससे कम

  • एलडीएल कोलेस्ट्रॉल : 100 mg/dL या उससे कम

  • एचडीएल कोलेस्ट्रॉल: 50 mg/dL या उससे अधिक

कोलेस्ट्रॉल का सेक्स लाइफ पर प्रभाव

high cholestrol problems

कोलेस्ट्रॉल को अक्सर मोटापा, हाइपरटेंशन और हृदय रोग से जोड़ा जाता है पर हमारे सेक्स लाइफ पर इसके प्रभाव को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

  • इरेक्शन प्रॉब्लम होने के सबसे आम कारणों में से एक है एथेरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis)। इसकी वजह से धमनियां कठोर और सँकरी हो जाती हैं जिससे शरीर में खून के बहाव में बाधा पहुँचती है और लिंग को इरेक्शन प्राप्त करने और बनाए रखने के लिए पर्याप्त खून नहीं मिल पाता। एथेरोस्क्लेरोसिस कई कारणों से हो सकता है जिसमें कोलेस्ट्रॉल मुख्य है। ऐसा इसलिए कि कोलेस्ट्रॉल धमनियों में जमा होकर उनको सँकरा कर देता है।

  • रिसर्च के अनुसार इरेक्शन प्रॉब्लम और कोलेस्ट्रॉल में सीधा सम्बन्ध भी है। इस वजह से इरेक्शन प्रॉब्लम के इलाज के लिए कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाओं का उपयोग किया जा सकता है।

  • हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल शरीर को खून में नाइट्रिक ऑक्साइड रिलीज़ करने से रोकता है। नाइट्रिक ऑक्साइड लिंग के टिश्यू को रिलैक्स करता है जिससे खून के बहाव में आसानी होती है जिससे इरेक्शन बन पाता है। इसकी कमी से सेक्स के दौरान इरेक्शन की समस्या हो सकती है।

  • हाई कोलेस्ट्रॉल शरीर में टेस्टोस्टेरोन के उत्पादन को भी प्रभावित करता है। टेस्टोस्टेरोन पुरुषों के हेल्दी सेक्स लाइफ के लिए बहुत जरूरी हॉर्मोन है। इसकी कमी से सेक्स करने की इच्छा में कमी आ सकती है।

कोलेस्ट्रॉल कैसे कम करें ?

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए सही उपचार और दवाओं के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें। अगर आपने अपने कोलेस्ट्रॉल लेवल का जांच कराया है और इसकी वजह से आपको इरेक्शन प्रॉब्लम या सेक्स ड्राइव में कमी या दोनों महसूस हो रही हो तो राज़ App पर 955 955 2013 पर कॉल या व्हाट्सप्प कर एक्सपर्ट सेक्सोलॉजिस्ट्स से मुफ्त में परामर्श करें और अपने इलाज के लिए सही गाइडेंस प्राप्त करें। आप खानपान और जीवनशैली में कुछ जरूरी बदलाव कर कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल सकते हैं। पर हमेशा याद रखें, यह डॉक्टर द्वारा इलाज का विकल्प बिल्कुल नहीं है। डॉक्टर आपकी स्थिति की जांच कर आपके लिए विशेष डाइट चार्ट बना सकते हैं और कुछ विशेष एक्सरसाइज करने से मना कर सकते हैं। पर हम यहाँ उन चीजों पर चर्चा कर रहे हैं जिसकी डॉक्टर आमतौर पर सलाह देते हैं।

good diet cholestrol

कोलेस्ट्रॉल कम करने की डाइट

  • अपने वसा के स्रोतों पर ध्यान दें : आहार में वसा को दैनिक कैलोरी के एक तिहाई से अधिक न रखें और सैचुरेटेड फैट को कम करें या उससे बचें। सैचुरेटेड फैट घी, चर्बी, डेयरी और प्रोसेस्ड फूड में पाया जाता है और यह एलडीएल को बढ़ाता है और एचडीएल को कम करता है। हाइड्रोजनीकृत तेल जैसे वनस्पति घी और तले हुए खाद्य पदार्थों में पाए जाने वाले ट्रांस फैट से भी बचें। इसके बजाय नट्स, बीज और जैतून के तेल जैसे स्वास्थ्यवर्धक अनसैचुरेटेड फैट पर ध्यान दें।

  • कोलेस्ट्रॉल वाले खाद्य पदार्थों को सीमित करें: प्रतिदिन 200 मिलीग्राम से कम कोलेस्ट्रॉल का सेवन करें। ज्यादा चर्बी वाले मांस, लिवर और अन्य अंग और अंडे की जर्दी जैसे खाद्य पदार्थों में में हाई कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है। इनसे दूरी बनाएं।

  • खूब फल और सब्जियाँ खायें: फलों और सब्जियों में ऐसे तत्व पाये जाते हैं जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं। फलों में पाया जाने वाला पेक्टिन भी कोलेस्ट्रॉल को 10% तक कम कर सकता है।

  • भरपूर मात्रा में फाइबर खाएं: फाइबर कोलेस्ट्रॉल को पाचन तंत्र द्वारा अवशोषित होने से रोकता है जिससे अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल खून तक नहीं पहुंच पाता। कुछ हाई फाइबर वाले खाद्य पदार्थों हैं : साबुत अनाज, जई, सेब और केले जैसे फल, और सेम, दाल और चना।

  • ओमेगा-3 फैटी एसिड वाले खाद्य पदार्थ खाएं: ये आपके एलडीएल को तो कम नहीं करते पर आपके एचडीएल को बढ़ा सकते हैं। एचडीएल कोलेस्ट्रॉल को अवशोषित कर उसे वापस लिवर में ले जाता है। कुछ हाई ओमेगा-3 खाद्य पदार्थ हैं: सैल्मन, ट्यूना, चिया बीज, अलसी के बीज, अखरोट और सोयाबीन।

exercise for cholestrol and sex life

कोलेस्ट्रॉल कम करने की एक्सरसाइज

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए नियमित रूप से किसी न किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटी में शामिल होना बहुत जरूरी है। प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा एक्सरसाइज करें। अगर आपका वजन ज्यादा है तो इसे कम करने का प्रयास करें। अपने बीएमआई यानी बॉडी मास इंडेक्स (Body mass index) को 25 से नीचे करने या रखने की कोशिश करें। हम यहाँ कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए कुछ अच्छे एक्सरसाइज विकल्प के बारे में बता रहे हैं। कोई भी एक्सरसाइज करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर करें।

  • ब्रिस्क वॉक (Brisk walk)

  • जॉगिंग (Jogging)

  • तैराकी (Swimming)

  • साइकिलिंग (Cycling)

निष्कर्ष

कोलेस्ट्रॉल हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है लेकिन शरीर में इसकी मात्रा बढ़ने से मोटापा, हृदय रोग और हाइपरटेंशन सहित इरेक्शन प्रॉब्लम्स और सेक्स ड्राइव में कमी जैसे गुप्त रोग भी हो सकते हैं। पर डॉक्टर से उपचार करा कर और साथ ही साथ अपने खानपान और जीवनशैली में कुछ बदलाव कर इस पर काबू पाया जा सकता है। अगर आपको हाई कोलेस्ट्रॉल है और इसकी वजह से सेक्स प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं तो अभी राज़ App पर एक्सपर्ट सेक्सोलॉजिस्ट्स से 955 955 2013 पर कॉल या व्हाट्सप्प कर मुफ्त में परामर्श करें।

गुप्त रोगों का डिजिटल अस्पताल

1000+ संतुष्ट Users

  • इरेक्शन बनाये रखने में दिक्कत होती थी। सड़क पर से एक दवा खरीद कर खाने से किडनी में भी काफी प्रोब्लेम हो गयी और कोई फ़ायदा नहीं हुआ। सोशल मीडिआ से राज़ ऐप का पता चला और फिर यहां डॉ हर्षित से बात हुई। 2 महीने के कोर्स से ही परेशानी ठीक हो गयी और कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ा है।

    राजकिशोर यादव

    मोतिहारी (बिहार)

  • हमारी शादी को 6 महीने हो गए थे पर सेक्स लाइफ ढंग से शुरू नहीं हो पाई थी। मैंने पति से बात करने की कोशिश की पर कुछ नहीं हो पाया। एक दिन फेसबुक से राज़ App के बारे में पता चला। मैंने अपने पति की बात डॉ. कुकरेजा से करवाई। दूसरे हफ्ते से ही दवा का असर दिखना शुरू हो गया।

    विनीता गुप्ता

    इंदौर (मध्य प्रदेश)

  • मैं बिस्तर पर ज्यादा देर टिक नहीं पाता था जिसके कारण शर्मिंदगी होती थी। बाजार से हर्बल दवाएं लाकर खाया पर कुछ फायदा नहीं हुआ। फिर राज़ App के बारे में पता चला और डॉ. हर्षित की दवा का कोर्स शुरू किया। दो हफ्ते के भीतर ही शीघ्रपतन की समस्या पूरी तरह ठीक हो गयी।

    राम खेलावन प्रसाद

    देवरिया (उत्तर प्रदेश)

घर बैठे फ़ोन पर भारत के सबसे अनुभवी और विशेषज्ञ सेक्सोलॉजिस्ट्स की सहायता से अभी शीघ्रपतन और बाकी गुप्त रोगों से छुटकारा पाएं